मड़ई – तवा साइकिलिंग तृतीय संस्करण 15 सितंबर को

साइकिलिंग प्रतिभागियों को देखने को मिलेगा प्रकृति का अद्भुत सौन्‍दर्य

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले में पर्यटन के लिए अपार संभावनाएं मौजूद है। यहां प्राकृति का अदभुत सौन्‍दर्य देखने लायक है। नर्मदापुरम जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा लगातार गतिविधियां संचालित की जा रही है।  “एक जिला एक उत्पाद” के अंतर्गत नर्मदापुरम जिले में पर्यटन को उत्पाद के रूप में चयनित किया गया है। इसी अनुक्रम में जिले में साइकिलिंग गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मढई – तवा साइकिलिंग के तृतीय संस्करण का शुभारंभ 15 सितम्बर  (रविवार) को एमपीटी बायसन रिसोर्ट मढई से किया जायेगा।

      कार्यक्रम में समूचे देश से 40 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया जायेगा। मढ़ई और तवा के बीच होने जा रही साइकिलिंग स्पर्धा के प्रतिभागी प्रकृति के अदभुत नजारों का लुत्‍फ उठाएंगे। साइकिलिंग स्‍पर्धा में दिल्ली, जबलपुर, बरेली, नर्मदापुरम, भोपाल, हैदराबाद, मंदसौर, पूणे, नागपुर, इंदौर इत्यादि स्थानों के प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया जाएगा। जिसमें महिला प्रतिभागी भी शामिल होंगी। यह साइकिल टूर का मढ़ई से तवा के बीच सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बफर जोन से, उर्दों, पठाई, परसापानी इको जंगल कैंप, सफेद माटी, तवा डैम, नया काजरी होते हुए मढ़ई में ही समापन होगा। साइकिलिंग में 75 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी।। मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड और जिला प्रशासन द्वारा प्रतिभागियों के लिए सुरक्षा और सावधानी के सारी व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही हैं। साथ ही प्रतिभागियों के प्रोत्साहन के लिए जिला प्रशासन से आला अधिकारी एवं मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड से भी अधिकारी मौजूद रहेंगे

About The Author