इटारसी। भारतीय किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी को नर्मदापुरम लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने की खुशी में नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जयस्तंभ चौक पर आतिशबाजी करते हुए मिठाई बाटी , ढोल नगाड़ों पर जमकर नाचे ।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि दर्शन सिंह चौधरी को टिकट देकर भाजपा ने युवाओं किसानों और भाजपा के आम कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ाया है। चौरे ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र से रिकार्ड मतों से दर्शन सिंह चौधरी दर्ज करेंगे। आज से ही कार्यकर्ताओं ने चुनाव के लिए कमर कस ली है।