एसडीएम नीता कोरी ने स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान अंतर्गत विकास खण्‍ड स्‍तरीय बैठक ली

नर्मदापुरम । जनपद पंचायत नर्मदापुरम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व नीता कोरी ने विकास खण्‍ड स्‍तरीय समिति की बैठक स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान अंतर्गत ली । बैठक में सभी विकास खण्‍ड स्‍तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। सीईओ जनपद पंचायत हेमंत सूत्रकार ने बताया कि विकास खण्‍ड में 17 सितंबर से 2 अक्‍टूबर 2024 तक स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान अंतर्गत ‘‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता‘‘ की थीम पर अभियान संचसलित किया जायेगा। विकास खण्‍ड स्‍तर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व की अध्‍यक्षता में विभिन्‍न गतिविधियों का आयोजन इस अवधि में किया जायेगा। जिसमें समस्‍त विभाग एवं गैर शासकीय संगठनों की भागीदारी रहे

About The Author