खेती की पाठशाला’’ सम्पन्न

हरदा । कृषि विभाग द्वारा कृषकों को ‘‘खेती की पाठशाला’’ कार्यक्रम के खेती की नई-नई तकनीकों के बारे में बताया जा रहा है। उपसंचालक कृषि श्री संजय यादव ने बताया कि किसानों को एम.पी. किसान पोर्टल पर पंजीकृत कर, उन्हें दलहन उत्पादन कार्यक्रम के बारे में बताया जा रहा है तथा डी.ए.पी. उर्वरक के अन्य विकल्पों विकल्प के रूप में एन.पी.के. 20ः20ः0ः13 का प्रयोग करने के संबंध में मार्गदर्शन दिया जा रहा है। ‘‘खेती की पाठशाला’’ कार्यक्रम में किसानों को मृदा स्वास्थ कार्ड अनुसार अनुसंशित मात्रा में उर्वरक का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है। श्री यादव ने बताया कि जिले के सभी विकासखण्डों में ‘‘खेती की पाठशाला’’ कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उन्होने बताया कि कृषि विस्तार अधिकारियो द्वारा विकासखंड खिरकिया के ग्राम आरया, सांवरी, गेनाढाना, पटाल्दा, पिपल्या, झांझरी, भागपुरा, मरदानपुर, महेंद्रगाँव, धनकार, रामपुर, बंदी मुहाडिया, जामुखो, मोरतालाई, मगरिया, कालधड, रामटेक, सुंदरपानी, चिकलपाट, कुम्भीखेडा व भवरदी में ‘‘खेती की पाठशाला’’ आयोजित की गई। इसके अलावा विकासखंड हरदा के ग्राम खारपा, गुठानिया, कायागांव, नीलगड, बूंदडा, हीरापुर, डूमलाय, केलनपुर व पलासनेर में तथा विकासखंड टिमरनी के ग्राम देहरिया, जड़काउ, कायदा, चंद्रखाल, बोरपानी, गोराखाल में ‘‘खेती की पाठशाला’’ कार्यक्रम का आयोजन कर, जनप्रतिनिधियो के माध्यम से किसानों को बीज वितरण कराया गया।

About The Author