पेड़ हमें धूप से बचाते हैं लेकिन आकाशीय बिजली को पास बुलाते हैं,  आकाशीय बिजली से बचने पेड़ को न बनाये सहारा – सारिका

कलेक्‍टर सोनिया मीना के मार्गदर्शन में सारिका का आपदा प्रबंधन कार्यक्रम

नर्मदापुरम कलेक्‍टर सोनिया मीना के मार्गदर्शन में आपदा प्रबंधन कार्यक्रम का आयोजन नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारिका सारिका घारू ने किया। सारिका ने आकाशीय बिजली के बारे मे बताया कि लौटते मानसून के इन दिनों में भी आकाशीय बिजली के गिरने से नुकसान की खबरें आ रही हैं। पेड़ के नीचे खड़े रहने वाले अक्‍सर इसके शिकार होते हैं। चूंकि बिजली किसी सहारे से पृथ्‍वी तक पहुंचना चाहती हे इस कारण आकाशीय बिजली पेड़ों की तरफ आकर्षित होती है। आकाशीय बिजली से बचाव के उपाय बताते हुये सारिका ने कहा कि बिजली चमकते समय वृक्ष के नीचे न खड़े हों। किसी मकान में आश्रय ले सकते हें। अगर बंद वाहन में यात्रा कर रहे हैं तो वाहन के अंदर ही रहें। खुली छत वाले वाहन में यात्रा न करें। बिजली या अन्य धातु के खंभे से दूर रहें। घुटने के बल कान बंद करके बैठ जायें। एक साथ कई व्‍यक्ति एकत्र न हों। सारिका ने संदेश दिया कि याद रखे पेड़ हमें, गर्मी में धूप से बचा सकते हैं, बरसात के पानी से कुछ सीमा तो बचा सकते हैं लेकिन वे आकाशीय बिजली को तो अपने पास बुलाते हैं।

About The Author