शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में “वरिष्ठ नागरिक समिति” द्वारा किया गया “पौधारोपण”

 नर्मदापुरम। बुधवार 18 दिसम्‍बर को वरिष्ठ नागरिक समिति नर्मदापुरम के तत्वाधान में एक पेड मां के नाम अभियान के तहत शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नर्मदापुरम में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यतः इंसुलिन, एलोवेरा, पारस पीपल, विल्व , खजूर, गुलाब, हल्दी, शतावर तथा स्नेक प्लांट आदि सजावटी पौधे को गमले में रोपित किया गया।

   इस दौरान जिला आयुष अधिकारी डॉ. विमला गढ़वाल, डॉ. श्रीराम करोंजिया (आर.एम.ओ.) एवं वरिष्ठ नागरिक समिति नर्मदापुरम के सदस्यों में डॉ अरविंद त्रिपाठी, अजय दुबे, दिनेश अग्रवाल, मुकेश काशिव, राजेश पाराशर, अरुण पाराशर, अनूप दुबे, राजेंद्र ठाकुर, अशोक टायडे, भागेश चौरे, आर.के.शर्मा, बसंत दुबे, दीपक बड़कुर, यू.एस. श्रोती, राजकुमार शर्मा, प्रभात पांडे, बंशीलाल झहिरवार, के.के. ठाकुर उपस्थित रहे।

  पौधारोपण कार्यक्रम मे पैरामेडिकल स्टाफ से आनंद शिंदे , सुनील चौहान एवं जयनारायण कटारे द्वारा श्रमदान कर विशेष योगदान दिया गया।

About The Author