राजस्व महा अभियान 2.0 अंतर्गत ई केवाईसी के लक्ष्य पूर्ति की जानकारी ली
नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना ने गुरूवार को ग्राम सांगाखेडा कलां के ग्राम पंचायत केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही लक्ष्य पूर्ति के लिए ई-केवाईसी के कम से कम प्रतिदिन 100 प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि गांव में मुनादी करवाकर एवं सूचनाओं को चस्पा करवाकर लोगों को जागरूक किया जाए। अभियान मोड में कार्य कर निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए तेज गति से कार्य किया जाए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही किए जाने पर संबंधित पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
वृद्धावस्था पेंशन, पीएम आवास में हितग्राहियों के लक्ष्य पूर्ति के दिए निर्देश
कलेक्टर ने सांगाखेडा कलां में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से चर्चा की और कहा कि सभी ग्रामीणों की समस्याओं का नियमानुसार समाधान किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि पीएम आवास अंतर्गत जिन हितग्राहियों को राशि जारी की जा चुकी है उन हितग्राहियों के आवास प्राथमिकता से पूर्ण कराएं जाएंगे। उन्होने संबंधित अधिकारी को आवास पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वहां उपस्थित अन्य ग्राम वासियों से भी चर्चा की। उपस्थित ग्राम वासियों ने बताया कि वे ई केवाईसी, नक्शा तरमीम आदि के प्रकरणों के लिए आए थे एवं उनका कार्य पूरा किया जा चुका है। पंचायत केंद्र पर उपस्थित एक वृद्ध महिला ने कलेक्टर से अभिलेख दुरुस्तीकरण करवाए जाने के लिए कलेक्टर से सहायता करने के लिए कहा जिस पर कलेक्टर ने वहां उपस्थित तहसीलदार को वृद्ध महिला के प्रकरण का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वृद्धावस्था पेंशन के लिए भी संबंधित अधिकारी को हितग्राहियों के ईकेवाईसी करने के निर्देश दिए।
आंगनबाडी केन्द्र का किया निरीक्षण
कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण करते हुए उन्होंने आंगनबाडी केंद्र पर पंजीकृत सैम एवं मैम बच्चों की जानकारी ली एवं उन्हें किस प्रकार का उपचार दिया जा रहा है उसकी जानकारी ली। कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि ऐसे बच्चों की माताओ की काउंसलिंग भी समय-समय पर की जाए, और उन्हें पोषण आहार के महत्व के बारे में लगातार जागरूक किया जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आंगनबाडी में यदि कोई बच्चा कुपोषित पाया जाता है तो उसे जिला मुख्यालय पर स्थित पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराकर स्वास्थ्य बच्चों की श्रेणी में लाया जाए।
कलेक्टर ने शासकीय गौशाला का निरीक्षण किया
कलेक्टर सोनिया मीना ने सांगाखेडा कलां में स्थित शासकीय गौशाला का भी निरीक्षण किया। गौशाला में साफ सफाई एवं पशुओं के लिए भूसे एवं पानी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पशुओं में संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए उनका शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाए। उन्होंने गौशाला के भूसा गोदाम का भी निरीक्षण किया। गौशाला संचालक के द्वारा कलेक्टर को जानकारी दी गई कि गौशाला में गोबर आदि से खाद का निर्माण भी किया जाता है, जिसका किसानों को विक्रय भी किया जाता है। कलेक्टर द्वारा गौशाला की भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए तहसीलदार को निर्देश जारी किए गए। कलेक्टर ने कहा कि तहसीलदार गौशाला का सीमांकन करवाकर अवैध कब्जे को हटाएं जाने की कारवाई करें। उन्होंने वर्षा काल उपरांत गौशाला की पुताई करवाने के लिए भी निर्देश दिए तथा सीईओ जनपद पंचायत माखननगर को निर्देशित किया की क्षमता अनुसार सड़कों से पशुओं को हटाकर गौशाला में स्थानांतरित करें। कलेक्टर ने गौशाला परिसर में पौधारोपण भी किया उन्होंने पीपल का पौधा लगाया एवं गौशाला में अन्य स्थानों पर भी पौधारोपण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
राजस्व अभियान के अंतर्गत कार्यो में तेजी लाने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने ग्राम मोहासा में संबंधित पटवारियों के साथ बैठक कर सभी पटवारियों को निर्देश दिए कि राजस्व अभियान 2.0 के अंतर्गत सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण तेज गति से करें। कलेक्टर ने राजस्व महा अभियान के अंतर्गत अब तक हुए खराब प्रदर्शन पर नाराजगी जाहिर की। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि तहसीलदार अपने अधीनस्थ पटवारी के साथ बैठक कर अभियान की प्रगति की समीक्षा करें। तहसीलदार को निर्देशित किया है कि जो पटवारी कार्य नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने पेंशन प्रकरण, पीएम किसान सम्मन निधि, नरेगा, पौधारोपण अभियान, पीएम आवास आदि की भी समीक्षा की। पीएम आवास योजना अंतर्गत जिन हितग्राहियों को राशि उपलब्ध करा दी गई है उन हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिए निर्देशित करने के निर्देश जारी किए। कलेक्टर ने कहा कि राशि प्राप्त कर निर्माण नहीं करने वाले हितग्राहियों से वसूली की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने माखननगर जनपद पंचायत सीईओ को निर्देशित किया की अपने अधीनस्थ सचिव से नरेगा अंतर्गत प्रगतिरत निर्माण कार्यों को पूर्ण कराकर सीसी करवाएं। कलेक्टर ने अनुग्रह सहायता राशि, संबल योजना, सीएम हेल्पलाइन आदि योजनाओं के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होने सीएमओ को निर्देशित किया है कि गांव में पानी जमा होने के स्थानों पर सर्वे करा कर मच्छरों का लार्वा नष्ट कराएं।
ग्राम वासियों ने भी कलेक्टर को अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया। कलेक्टर ने सभी समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए ग्रामवासियों को आश्वस्त किया एवं उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ग्राम वासियों की समस्याओं का नियम अनुसार निराकरण करना सुनिश्चित करें।
ग्राम आरी में कुपोषित बच्चों के उपचार के लिए सीएमएचओ को दिए निर्देश
कलेक्टर ने ग्राम आरी में दस्तक अभियान अंतर्गत की जा रही कार्यवाहियों की भी समीक्षा की। उन्होंने सैम/ मैम बच्चों के इलाज के लिए दवाइयां की प्रतिपूर्ति एवं उचित प्रबंध करने के लिए सीएमएचओ को निर्देशित किया। कलेक्टर ने राजस्व महाअभियान की अवधि में निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप नक्शा तरमीम, बटांकन, ई-केवाईसी, आदि प्रकरणों में से कितने प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण किया गया उसकी जानकारी ली। उन्होने पंचायत सचिव के अवकाश पर जाने से किसी अन्य को अस्थाई रूप से प्रभार सौंपने के निर्देश दिए। नरेगा अंतर्गत अधिक समय से प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराकर सीसी करने के लिए सीएमओ को निर्देशित किया। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की नरेगा अंतर्गत प्रगति रथ कार्यों की नियमित समीक्षा की जाए जिससे कि कार्यों में किसी भी प्रकार की पेंडेंसी न उत्पन्न हो। ग्राम वासियों द्वारा कलेक्टर को अवगत कराया गया कि ग्राम में कुछ स्थानों पर नवीन निर्मित नालियों की गुणवत्ता अच्छी नहीं है। कलेक्टर ने सीएमओ माखननगर एवं जनपद सीईओ माखननगर को जांच कर उक्त संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। ग्राम में विद्युत केबल में बार-बार हो रहे फाल्ट के लिए कलेक्टर द्वारा ग्राम वासियों को अश्वस्त किया गया है कि विद्युत विभाग को उक्त समस्या के निराकरण के लिए निर्देशित किया जाएगा तथा सर्वे करवाकर समस्या का नियमानुसार उचित समाधान करवाया जाएगा। कलेक्टर ने माखन नगर सीईओ को निर्देश दिए हैं कि काउ कैचर की सहायता से पशुओं को पकड़कर समीपरथ गौशालाओं में स्थानांतरित करें तथा पशु पालकों को अपने पशुओं को खुले में ना छोड़े जाने के लिए जागरूक करें तथा ऐसे पशुपालकों पर जुर्माने की कार्यवाही भी सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने नक्षत्र वाटिका का अवलोकन किया
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत गुजरवाडा में निर्मित नक्षत्र वाटिका का भी अवलोकन किया। सहायक इंजीनियर जनपद पंचायत माखन नगर द्वारा नक्षत्र वाटिका में ग्रह राशियों एवं नक्षत्र के अनुसार रोपित किए गए पौधों के बारे में जानकारी दी गई। कलेक्टर द्वारा सूर्य ग्रह के लिए लगाए गए गूलर के पौधे पर रक्षा सूत्र भी बांधा गया। ग्राम पंचायत गुजरवाड़ा में राजस्व अभियान अंतर्गत नक्शा तरमीम, अभिलेख दुसुस्तीकरण, आदि के प्रकरणों में लक्ष्य के अनुरूप कार्य न करने पर कलेक्टर ने असंतोष व्यक्त किया एवं वहां उपस्थित पटवारी को एक सप्ताह के अंदर निर्धारित लक्ष्य अनुसार कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। कार्य पूरा न किए जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियम अनुसार कार्यवाही करने के लिए एसडीएम को निर्देशित किया। वृद्धावस्था पेंशन में जिन हितग्राहीयो के ई-केवाईसी के प्रकरण लंबित है उनको कैम्प लगाकर निराकृत करने के निर्देश दिए। सीईओ जिला पंचायत को निर्देश दिए कि नरेगा अंतर्गत 2020 के बाद के प्रकरणों की समीक्षा करें एवं पूर्ण हो चुके कार्यों का सीसी करवाऐ तथा अपूर्ण कार्यों के भी शीघ्र पूर्ण किए जानें के लिए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि दस्तक अभियान अंतर्गत जिन बच्चों की जांच की गई है उनको आवश्यकता अनुसार दवाइयां का वितरण किया जाना सुनिश्चित करें। जिन बच्चों में हीमोग्लोबिन की मात्रा कम पाई गई है उन बच्चों को आयरन सिरप दिया जाए तथा नियमित रूप से फॉलो अप भी किया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए की एक माह बाद ऐसे बच्चों में हीमोग्लोबिन की कमी ना रहे। उन्होनें सीएमएचओ को निर्देशित किया कि सीएमओ के साथ समन्वय कर लार्वा विनिष्टीकरण की कार्यवाही की जाए। ग्रामवासियों को भी जागरुक करे कि कहीं भी पानी जमा होनें की स्थिती न बनें एवं साफ सफाई का भी विशेष ध्यान दें।
निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम सोजान सिंह रावत, एसडीएम नर्मदापुरम नीता कोरी, तहसीलदार माखननगर, नायब तहसीलदार, आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।