राष्ट्रीय महासचिव बैरिस्टर सैयद इब्राहिम ने की मदरसा सिद्दीकियां मालाखेड़ी में संगोष्ठी    

 नर्मदापुरम। बेरिस्टर सैयद इब्राहिम ने नर्मदापुरम मालाखेड़ी स्थित मदरसा दारुल उलूम सिद्दीकीया में भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के तहत सबको विश्वास दिलाया कि भारतीय जनता पार्टी समाज के लोगों को साथ लेकर चलती है उनकी हर जरूरत का ख्याल रखती है और किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करती है जो नीतियां बहुसंख्यक समाज के लिए बनती हैं वही नीति अल्पसंख्यक समाज के लिए भी होती है वही बैरिस्टर सैयद इब्राहिम ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है मुस्लिम समाज के बच्चों के एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में कंप्यूटर होना चाहिए, इसी क्रम में सैयद इब्राहिम ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ताओं से कहा घर-घर तिरंगा हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी मुस्लिम बस्तियों में हर घर  तिरंगा लगे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का और मीसाबंदियो का शाल श्रीफल से सम्मान करें, इसी क्रम में सैयद इब्राहिम ने मुस्लिम बस्ती में तिरंगा यात्रा कर,  मीसाबंदी  पूर्व राजस्व मंत्री स्वर्गीय मधुकर राव हर्णे को पुष्पांजलि अर्पित की,  इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एम एजाज खान, मोर्चा जिला अध्यक्ष जान मोहम्मद मंसूरी, पूर्व मोर्चा जिला अध्यक्ष आमीन राईन, भाजपा नगर महामंत्री पूर्व पार्षद पूनम  मेषकर,स्थानीय पार्षद दौलत यादव ,मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शेख जावेद हाजी हुसैन खान मोर्चा महामंत्री मजीद खान मोर्चा जिला मंत्री इरफान खान मोर्चा नगर अध्यक्ष आमिर पठान नगर अध्यक्ष अल्ताफ अली सोशल मीडिया प्रभारी डॉक्टर सलीम मंसूरी, मोर्चा नगर महामंत्री सुभान खान, फिरोज खान रफीक खान खलील खान भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About The Author