नर्मदापुरम। छतरपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट में नर्मदापुरम संभाग की शासकीय सीएम राइज आर एन ए उ. मा. विधालय पिपरिया टीम उपविजेता रही। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट में हुए शानदार फाइनल मुकाबले में जनजाति विभाग जबलपुर संभाग की टीम विजेता बनी वही नर्मदापुरम टीम उपविजेता रही। बताया गया कि टीम की कप्तान आकांक्षा नायर ने टीम के साथ उपविजेता की ट्रॉफी प्राप्त की। इस अवसर पर टीम के कोच सचिन पुर्विया एवं श्रीमती कंचन पचौरी, संस्था के प्राचार्य व स्टॉफ ने टीम के बढ़िया प्रदर्शन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।