आवारा पशु गोवंश मुक्त मनाए जाने हेतु पशु पकड़ने के लिए वाहन की सुविधा उपलब्‍ध कराई गई

नर्मदापुरम ।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं मध्य प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में वर्ष 23-24 में आवारा पशु गोवंश मुक्त मनाया जाना है। जनपद पंचायत केसला के सीईओ रंजीत ताराम ने बताया कि इस क्रम में अध्यक्ष जनपद पंचायत केसला गंगाराम कलमे एवं उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना साहू व सभी जनपद सदस्य के सहयोग, गौ माता के प्रति आस्था, आवारा पशु के प्रति वेदना के चलते शासन के निर्देश अनुसार आवारा पशु पकड़ने हेतु वाहन की सुविधा कार्यलय को उपलब्ध कराई गई है। इसके माध्यम से केसला अंतर्गत पड़ने वाले नेशनल हाईवे में निरा आश्रित आवारा पशुओं को निकटतम गौशाला में हस्तांतरित करेंगे ताकि सडक दुर्घटना आदि को टाला जा सके।

About The Author