आर.बी.एस.के.  के तहत 1 वर्षीय बालक अंशु केवट के कटे फटे होंठ एवं तालु का हुआ निःशुल्क इलाज

नर्मदापुरम। जिले में संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के माध्यम से कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार तथा सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार के मार्गदर्शन में कटे फटे होंठ एवं तालु से ग्रसित 01 वर्षीय बालक अंशु केवट पिता अनिल केवट  निवासी- वार्ड नं 5, सांगाखेड़ा खुर्द, माखननगर ब्लॉक की सफल सर्जरी कर बच्चे को जीने की नई दिशा प्रदान की।

      बालक अंशु केवट जन्म से ही कटे फटे होंठ एवं तालु  से परेशान था जिसका स्वास्थ्य परीक्षण आरबीएसके दल माखन नगर जिसमें डॉ प्रेमा अरविंद कावडेकर, डॉ आरती मिश्रा एवं एएनएम जानकी अहिरवार द्वारा ग्राम की आंगनवाड़ी में किया तथा  जिला समर्पण केंद्र डीईआईसी नर्मदापुरम को रिफर किया , जानकारी प्राप्त होते ही जिले में संचालित डी ई आई सी द्वारा जिला अस्पताल के विषय विशेषज्ञ से उक्त बच्चे की जांच कराकर बच्चे की सर्जरी कराने हेतु प्रकरण  सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार को प्रस्तुत किया। सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार के निर्देश मिलते ही जिला नोडल अधिकारी आर.बी.एस.के. द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये बालक का रजिस्ट्रेशन कराकर परिजनों की इच्छानुसार चिन्हित अस्पताल पाढर अस्पताल बैतूल रैफर किया गया जहां पर दिनांक 22 अक्टूबर 2024 को बालक की सफल सर्जरी निःशुल्क की जाकर बच्चे का जीवन खुशियों से भर दिया। सफल सर्जरी के बाद बालक के परिवार ने माननीय मुख्यमंत्री मघ्यप्रदेश शासन, जिला कलेक्टर नर्मदापुरम, सीएमएचओ, प्रबंधक आर.बी.एस.के. कार्यक्रम एवं समस्त टीम नर्मदापुरम तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का आभार माना है।

About The Author