होमगार्ड के नायक श्यामलाल यादव को मिला राष्ट्रपति पदक

नर्मदापुरम। कार्यालय डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड नर्मदापुरम में पदस्थ नायक श्यामलाल यादव को 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री म.प्र. शासन द्वारा सराहनीय सेवाओं एवं आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप राष्ट्रपति पदक से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर डि‍सट्रिक्‍त कमांडेंट होमगार्ड नर्मदापुरम राजेश कुमार जैन, प्लाटून कमांडर श्रीमती अमृता दीक्षित, प्लाटून कमांडर शिवराज चौधरी,  ओ.पी. रघुवंशी, ए.एस.आई एम श्रीमति अपर्णा सोनकर, श्री आशीष दीवान, हवलदार अनुदेशक तुलसीराम चौधरी, ललितमोहन यादव, देवीशंकर चौहान, मोहन यादव, यशंवतसिंह राजपूत, गजेन्द्र राजन, अभिषेक यादव एवं सेवानिवृत्त सीएचएम राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित रामनाथ वर्मा, समस्त होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ परिवार के सभी सदस्‍यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

About The Author