समय सीमा की बैठक आयोजित
नर्मदापुरम। सोमवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम एस एस रावत की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक में समस्त विभागों को यह निर्देशित किया गया है कि उनके अंतर्गत आने वाली समस्त सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण तय समय सीमा के अंदर संतुष्टिपूर्वक किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही साथ उन्होंने वेयरहाउसिंग, जनजातीय, शिक्षा, मंडी, आदि विभागों को लंबे समय से लंबित शिकायतों का निराकरण शीघ्र करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने समस्त विभागों को यह निर्देशित भी किया है कि निराकरण करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें की शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक हो।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा समग्र आईडी ई केवाईसी कार्य की विस्तार से समीक्षा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है की योजना बनाकर उक्त कार्य को किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने रबी उपार्जन के संबंध में किसान पंजीयन का सत्यापन कार्य शीघ्र पूर्ण करने के लिए भी संबंधित विभाग को निर्देशित किया।
बैठक में डिप्टी कलेक्टर बबीता राठौर एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।