कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में की जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा
नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना ने समय सीमा की बैठक में सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरण का निराकरण प्राथमिकता से करें। प्रकरणों के निराकरण में बेहतर प्रदर्शन करके दिखाएं, बेहतर प्रदर्शन न करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने निर्देश दिए की सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण पटवारी, आरआई, नायब तहसीलदार एवं तहसीलदार स्तर पर भी देखे जाएं। कलेक्टर ने निर्देश दिए की आरो मीटिंग से पहले सभी राजस्व अधिकारी अपना प्रदर्शन बेहतर रखें। कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वह स्वयं सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को देखें, इसके लिए किसी पर आश्रित ना रहे। 1000 या 500 दिन से ऊपर की जो शिकायतें लंबित है उसे प्राथमिकता से बंद एवं निराकृत कराए।