डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि की अर्पित 

इटारसी। भाजपा के पितृपुरुष  डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर नपा अध्यक्ष के कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा क‍ि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कश्मीर में धारा 370 को समाप्त करके साकार हो रहा है।

विधायक डॉ शर्मा ने कहा, “अखंड भारत के स्वप्नदृष्टा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का आज बलिदान दिवस है, आजादी के बाद संविधान के लागू होने के बाद तत्कालीन कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार ने संविधान में धारा 370 जोड़कर राष्ट्रीय अखंडता को गंभीर चोट पहुंचाने का प्रयास किया था । तत्कालीन सरकार की इन्हीं मंशाओं को ध्यान में रखते हुए उद्योग एवं आपूर्ति मंत्री के रूप में देश की सेवा कर रहे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना पद त्याग दिया और देश की प्रतिष्ठा और अखंड़ता के लिए कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए उन्होंने एक व्यापक आंदोलन शुरू किया था।

नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा, भारतीय जनसंघ के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कश्मीर सत्याग्रह के लिए उन्होंने जो अभियान शुरू किया, इसके लिए उन्हें अपने प्राणों को त्यागना पड़ा। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कश्मीर में धारा 370 को समाप्त करके साकार हो रहा है।

उल्‍लेखनीय है कि डॉ. मुखर्जी 1953 में बिना परमिट लिए जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर निकले थे ,तब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर नजरबंद कर लिया था। जिसके बाद 23 जून 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई थी। 

इस अवसर पर  पूर्व पार्षद भारत वर्मा, एमजीएम कालेज जभागीदारी समिति अध्यक्ष डॉ नीरज जैन,भाजपा नगर महामंत्री राहुल चौरे, पार्षद जिमी कैथवास,  नितिन व्यास, अजीत हुरा, गौरव बड़कुर, युवा मोर्चा महामंत्री शुभम राठौड़, आशीष सोनी, शुभम पटेल, कैलाश रैकवार, मनोज बत्रा, रजत शर्मा, अर्जुन भोला, विपिन चांडक सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

About The Author