सीएमओ ने किया वार्ड 10 एवं वार्ड 11 का किया निरीक्षण

विभिन्न मार्गो के अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया

नर्मदापुरम। गत दिवस नगर पालिका सीएमओ हेमश्वरी पटले ने हरिजन मोहल्ला, साई विहार कॉलोनी का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न मार्गो के अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया।

      उन्होंने अधीनस्थ अमले को निर्देशित किया कि वे उक्त स्थलो पर साफ-सफाई एवं वार्डो के नालो/नालियो की बरसात से पूर्व साफ-सफाई करें ताकि बरसाती जल की निकासी हो सके। उन्होने मुख्य मार्ग पर किये गये अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने वार्ड वासियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना तथा मौके पर ही समस्याओं के  निराकरण की कार्यवाही की गई । इस अवसर पर नगर पालिका के संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author