स्‍वतंत्रता दिवस समारोह 2024: नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे ने किया जल प्रहरियों का सम्‍मान, पानी बचाने और वृक्ष लगाने का दिया संदेश

इटारसी। इटारसी नगरपालिका परिषद द्वारा आयोजित स्‍वतंत्रता दिवस 2024 के मुख्‍य समारोह में तिरंगा आन, बान, शान से फहराया गया। यहां आयोजित समारोह में बारिश के बीच नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे ने ध्‍वजारोहण किया और सभी ने तिरंगे को सलामी दी। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे ने मंच से वर्षां जल संवर्धन और वृक्षारोपण करने का संदेश अपने दो रचनात्‍मक कार्यों से दिया। उन्‍होंने समारोह के गरिमामयी मंच से शहर के 40 ऐसे नागरिकों का बतौर जल प्रहरी के तौर पर सम्‍मान किया, जिन्‍होंने वर्षा जल के संचय के लिए अपने घरों व संस्‍थाओं में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्‍टम लगाया है। उन्‍हें जल प्रहरी सम्‍मान दिया गया। इसी तरह अतिथियों के स्‍वागत के साथ ही सम्‍मान पत्र के साथ पौधे देकर वृक्षारोपण को बढावा देने का संदेश दिया।
नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे ने कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश का वाचन किया और प्रदेश के विकास का रोडमैप रखा। श्री चौरे ने कहा कि इटारसी नगरपालिका परिषद सभी नागरिकों के सहयोग से अच्‍छे विकास कार्य कर रही है यह आगे भी सबके सहयोग से जारी रहेगा। स्‍वागत भाषण सीएमओ रितु मेहरा ने दिया और आभार सभापति राकेश जाधव ने व्‍यक्‍त किया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा के जिला अध्‍यक्ष जयकिशोर चौधरी ने किया।

एसडीएम ने भेंट किया ईट्रू का लोगो-
प्रशिक्षु आईएएस व एसडीएम टी प्रतीक राव ने कार्यक्रम में नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे और सीएमओ रितु मेहरा को इटारसी का अधिकारिक चिन्‍ह ईट्रू भेंट किया और नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे से आग्रह किया कि वे इसे शहर का अधिकारिक लोगो के तौर पर प्रत्‍येक कार्यक्रम में उपयोग करें। नगरपालिका अध्‍यक्ष श्री चौरे ने कहा कि एसडीएम टी प्रतीक राव व सीएमओ रितु मेहरा व टीम ने चुनाव के वक्‍त हमारे शहर जिसका नामकरण ईट और रस्‍सी के निर्माण के कारण इटारसी पडा, उसी अवधारणा से ईट्रू को बनाया था, इसे उन्‍होंने आज हमें भेंट किया है, निश्चित तौर पर हम इसे अधिकारिक लोगो के तौर पर उपयोग करेंगे।

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद-
मुख्‍य समारोह में नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे, एसडीएम टी प्रतीक राव, तहसीलदार सुनीता साहनी, सीएमओ रितु मेहरा, नगरपालिका उपाध्‍यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा जिला अध्‍यक्ष जयकिशोर चौधरी, सभापति गीता देवेंद्र पटेल, अमृता मनीष ठाकुर, राकेश जाधव, मंजीत कलोसिया, नाजिया बेग, पार्षद कीर्ति दुबे, मनीषा अग्रवाल, दिलीप गोस्‍वामी, जिमी कैथवास, अमित विश्‍वास, राहुल प्रधान, शुभम गौर, कुंदन गौर, पार्षद प्रतिनिधि रमेश धूरिया, राजकुमार बाबरिया, मुन्‍ना सिद्धीकी, आशुतोष अग्रवाल, शहबाज बेग, वरिष्‍ठ भाजपा नेता  सुभाष मालवीय, भाजपा मंडल अध्‍यक्ष पुरानी इटारसी मयंक मेहतो, महामंत्री गोविंद मेहतो, नगरपालिका उपयंत्री मयंक अरोरा, सोनिका अग्रवाल, कार्यालय अधीक्षक संजय सोहनी सहित अन्‍य मौजूद थे।

About The Author