वेब सीरीज साजिश की शूटिंग दिल्ली में शुरू

दिल्ली । दिल्ली के चर्चित फिल्म निर्माता व निर्देशक ने अपनी आने वाली वेब सीरीज साजिश की शूटिंग दिल्ली में शुरू की वेब सीरीज के मुख्य कलाकारों में मुंबई से अमरीन मलिक, अजमेर से दीपक मेघवानी दिल्ली से समीर मलिक मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वेब सीरीज की कहानी लिखी है मो. इस्फाक ने पत्रकारों से बात करते हुए निर्देशक सुधीर गौतम संन्यासी ने बताया कि इस वेब सीरीज की शूटिंग हमने दुर्गापुरी , भजनपुरा मार्केट के अलावा दिल्ली के कई इलाकों में की है और ये वेब सीरीज बहुत जल्दी ओ टी टी पर देखने को मिलेगी । ये एक क्राइम बेस सीरीज है जिसे दर्शक बहुत पसंद करेंगे।

About The Author