स्कूल में संपन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोह

इटारसी। छात्रसंघ लोकतंत्र की प्रथम पाठशाला होती है , छात्रसंघ के माध्यम से विद्यार्थियों में नेतृत्व करने की‌ क्षमता विकसित होती है । इसी क्षमता के विकास की भूमिका में वर्धमान पब्लिक स्कूल में छात्रसंघ निर्वाचन प्रक्रिया का आयोजन हुआ। निर्वाचित सदस्यों में हेड बॉय एकाग्र पांडे, हेड गर्ल निहारिका कैथवास जुनियर हेड बॉय अथर्व चौधरी, जुनियर हेड गर्ल काव्या साजवानी, हॉस्टल हेड बॉय दिव्यांश नागड़ा, हॉस्टल हेड गर्ल दिव्या जैन, एजुकेशन मिनिस्टर अंशिका भूमरकर, डिसीप्लीन ‌मिनिस्टर नमन मालवीय, स्पोर्ट्स मिनिस्टर विश्वराज, कल्चरल मिनिस्टर अनिमेष सिंह, हेल्थ एवं फायनेन्स मिनिस्टर सागर जायसवाल, जुनियर स्पोर्ट्स मिनिस्टर प्रवीर जैन, एमरल्ड हाउस कैप्टन तन्मय जोशी, वाइस कैप्टन प्रियांशी पटवा, रूबी हाउस कैप्टन  दीपश सिंह वाइस कैप्टन शुभ जैन सफायर हाउस कैप्टन यश ठाकुर वाइस कैप्टन स्वास्तिक साहू टोपाज हाउस कैप्टन सिमरन कौर वाइस कैप्टन अन्वेष मंडल रहे। दिनांक 10 अगस्त को सभी निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में इटारसी के एसडीएम श्री प्रतीक राव ,वर्धमान ग्रुप के चेयरमैन श्री प्रशांत जैन, ट्रेजरार श्री पवन जैन, ग्रुप डायरेक्टर श्रीमती रचना जैन,डायरेक्टर सुश्री प्रशस्ति जैन,प्राचार्या सुश्री वर्षा मिश्रा, हॉस्टल मेनेजर श्री जय प्रकाश सोनी, ,वर्धमान जूनियर हेड सुश्री पूजा पटेल एवं सभी हेड उपस्थित रहे। सनातन प्रथानुसार सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया। पुष्प गुच्छों द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत शाला प्राचार्या वर्षा मिश्रा ने किया। इसके पश्चात सभी निर्वाचित सदस्यों ने अपना परिचय दिया। विद्यार्थियों को पहले सशेस फिर बैच और फिर एसडीएम श्री राव द्वारा फ्लैग देके छात्रसंघ के सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। शपथ ग्रहण के बाद एसडीएम श्री प्रतीक राव ने छात्रसंघ के निर्वाचित विद्यार्थियों को बधाई देने के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कर्तव्य एवं ईमानदारी का महत्व बताया। कार्यक्रम की रूपरेखा  श्रीमती श्वेता प्रजापति एवं दर्शना बुधोलिया द्वारा तैयार की गई । कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री दर्शना पटेल एवं श्रीमती पूजा तिवारी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में  विद्यालय के सभी विद्यार्थियों एवं  शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही ।

About The Author