इटारसी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तवा नगर इटारसी में 1983 – 84 के हायर सेकेंडरी पास आउट छात्र-छात्राएं एक ग्रुप तवा परिंदों के नाम से संचालित है इनके आज साथ मिलने पर नगर में ऐतिहासिक दिन रहा । तत्कालीन पूज्य गुरुवर वासने सर ,वर्मा सर ,अग्रवाल सर ,तोमर सर एवं गुरु माताओं को फूल माला शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया , तत्पश्चात प्रदेश सहित दूसरे प्रदेश और विदेश से आए ग्रुप साथी तवा के परिंदों ने मंच पर गुरुजनों का सम्मान कर परिवार सहित एक दूसरे का परिचय दिया ।
मिलन समारोह सभी साथियों ने भोजन करने के बाद अंत में सबको स्मृति चिन्ह पीरदान विदाई दी। कार्यक्रम के संयोजक मोहन सिंह राजपूत संजय वसने, मनोज बाघमार, वफात खान, उमेश शर्मा ,मंजूर हसन, रमेश गुजरे, बनवारी लाल , रामपाल ,नंद राय, संध्या शर्मा ,मलिक उमा यादव, अनीश खान ,परवीन बानो, महेंद्र समदानी, तेजवंत सिंह चौहान, योगेंद्र लिखकर के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन मोहन सिंह राजपूत ने किया एवं आभार व्यक्त संजय वासने ने किया।