इटारसी । 2 अगस्त को एंप्लाइज यूनियन लाल झंडा आयुध निर्माणी द्वारा गेट के सामने नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया गया । यूनियन ने 3 मांग पर प्रदर्शन किया, इनमें मुख्य रूप से निगमीकरण के विरोध , पुरानी पेंशन की मांग , एवं आठवें वेतन आयोग के गठन का मुद्दा रहा।
सुबह निर्माणी क्षेत्र में अत्यधिक बारिश होने के बाद भी कर्मचारियों का जोश एवं उत्साह उन्हे प्रदर्शन करने से नहीं रोक सका। यूनियन के सभी सदस्य सुबह समय पर उपस्थित हुए, इस दौरान महासचिव माखन कहार ने बताया की हमारे साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर दिल्ली के जंतर मंतर पर एआईडीएफ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी धरना एवं प्रदर्शन हो रहा है।
इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष रामकुमार चौधरी, संघीय सदस्य राजेश शर्मा, यूनियन के जेसीएम सदस्य भरत कुमार ,जागेश कुमार, यूनियन के कार्य समिति सदस्य भागीरथ प्रसाद ,बलिराम, सतपाल मीणा, यूनियन के कार्यवाहक अध्यक्ष ब्रजमोहन मीणा, कोषाध्यक्ष दिलीप गार्जे, यूनियन के दीपक चौरे , सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।