चोरी की 16 मोटरसायकल के साथ दो शातिर चोर  गिरफ्तार

इटारसी। आदर्श आचार संहिता का पालन करने एवं जिला पुलिस कप्तान डॉक्टर गुरुकरन सिंह के निर्देश पर एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान एवं टीआई गौरव सिंह बुंदेला के कुशल मार्गदर्शन में सिटी पुलिस ने दो शातिर मोटरसायकल चोरों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने 16 मोटरसायकल के साथ चोर चिराग धोटे एवं कमलेश धुर्वे को गिरफ्तार किया है। बरामद की गई मोटरसायकल की कीमत 9 लाख 50 हजार रुपये है।इसमें से अधिकांस मोटरसायकल बैतूल जिले से दोनों चोरों द्वारा मौका पाकर चोरी की गई थी।पुलिस ने दोनों चोरों को स्थानीय बस स्टैंड पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया था।पूछताछ में आरोपियों ने मोटरसायकल चोरी करना कबूल किया था।और बाकी मोटरसायकल को केसला के जंगल मे छुपाकर रखने की बात पुलिस के सामने कबूल की थी।पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।आपको बता दे कि कुछ दिन पूर्व ही सिटी पुलिस ने 52 किलो गांजा जप्त किया था।जिसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये थी।सिटी पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही अवैध मादक प्रदार्थो को लेकर की जा रही है।

About The Author