06 किलो 400 ग्राम गांजा के साथ एक गांजा तस्कर गिरफ्तार

इटारसी ।  पुलिस अधीक्षक  डॉ. गुरकरन सिंह (IPS) तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मित्र (SPS) के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) इटारसी महेन्द्र सिंह चौहान (SPS) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पथरोटा उप निरीक्षक संजीव पंवार के नेतृत्व में थाना पथरोटा पुलिस बल द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा जब करने में सफलता प्राप्त की हैं।
दिनांक 29/03/2024 को थाना पथरोटा में मुखबिर व्दारा पाप सूचना हुई कि कीरतपुर में मास्टर ढाबा के सामने एक व्यक्ति लाल रंग की शर्ट पहने हुये लाल रंग के एचएफ डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक MPOSMM5603 से नीले रंग के बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा किसी व्यक्ति को देने के लिये लेकर केसता की तरफ से आने वाला है उक्त प्राप्त सूचना पर थाना पचरौटा पुलिस अविलंब एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुचे आरोपी लखन उड़के को गिरफ्तार किया। 

About The Author