कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में समय सीमा की बैठक आयोजित
नर्मदापुरम। सोमवार को कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक का आयोजन कलेक्टर कार्यालय स्थित सभा कक्ष में किया गया। कलेक्टर द्वारा विभागीय योजनाओं सहित अन्य शिकायतों एवं विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन, समय सीमा के प्रकरणों, राजस्व अभियान, बाढ़ आपदा प्रबंधन आदि की विस्तार से समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन की विभागवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिन विभागों की सबसे ज्यादा शिकायतें लंबित हें उन विभागों को शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने के लिए निर्देशित किया। सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों की संख्या में सबसे ज्यादा शिकायतें नगर पालिका को होने के संबंध में उन्होंने समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारीयों को निर्देशित किया है कि प्राप्त शिकायतों की गंभीरता पूर्वक तरीके से जांच कर उनका निराकरण करना सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें। किसी एक विभाग के खराब प्रदर्शन का खामियाजा संपूर्ण जिले को उठाना पड़ता है जिससे की जिले की रैंकिंग पर भी असर पड़ता है। उन्होंने एमपीयूडीसी विभाग की लंबित शिकायतों के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया है कि वह शिकायतकर्ता को व्यक्तिगत बुलाकर उनकी समस्या को सुलझाएं। इसी प्रकार ऊर्जा विभाग, महिला एवं बाल विकास, संस्थागत वित्त, राजस्व आदि विभागों को सख्त निर्देशित किया है कि अगले एक सप्ताह में अपनी विभागों से संबंधित शिकायतों को निराकृत कर अपनी ग्रेडिंग में सुधार करें। राजस्व विभाग को निर्देशित किया है कि 50 दिवसो से अधिक की लंबित शिकायतों को प्राथमिकता से निराकरण करें। उन्होंने समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को सख्त निर्देशित किया है की कोई भी राजस्व प्रकरण ऑफलाइन स्थिति में नहीं होना चाहिए। उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों के रीडर लॉग इन पर भी पेंडिंग प्रकरणों की संख्या अधिक होने पर उन प्रकरणों के त्वरित निराकरण करने के लिए विशेषत: निर्देशित किया। राजस्व महा अभियान में सोहागपुर के प्रदर्शन पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्होने अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार को अपने प्रदर्शन में सुधार करने के लिए सख्त निर्देशित किया। उन्होनें उद्योगों की स्थापना (लैंड बैंक) के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश भी दिेये।