भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने माता पिता के नाम से किया पौधारोपण

नर्मदापुरम। आज एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता श्रीमती अनन्ता चौबे ने अपने पिताजी स्व. श्री राधेमोहन जी उपाध्याय, जयबाला निगम ने अपनी माताजी स्व. डॉ. मनोरमा संत प्रसाद निगम, एवं शंकरलाल कहार ने स्व. मुलियाबाई सुलेखिया की स्मृति में पर्यटन घाट वार्ड क्रमांक 1 में पौधारोपण किया। इस अवसर पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के जिला प्रभारी मुकेश चंद्र मैना ने बताया कि इस दौरान जिला कार्यालय मंत्री प्रशांत दीक्षित, अभियान की मंडल प्रभारी श्रीमती नीरजा फौजदार, सह प्रभारी बिन्दिया मांझी, तेजकुमार गौर, जिला संयोजक वंदना दुबे, जयबाला निगम, रीतेश जैन, एन.सी. जैन, जयंती जैन, राखी जैन, रामगोपाल चौबै, अनन्ता चौबे, आरएस चौहान, संजय उपाध्याय, संजय तिवारी, जगदीश सैनी, शारदा जैन, संतोष मांझी, ओम राय, आर एल जैन, सरोज गुप्ता सहित पार्टी कार्यकर्ता एवं वार्डवासी मौजूद थे।  

About The Author