नर्मदापुरम पर मां नर्मदा की असीम कृपा है

नर्मदापुरम संभाग में प्रगति की अपार संभावनाएं – राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम पर मां नर्मदा की असीम कृपा है, नर्मदापुरम एक शांतिपूर्ण एवं धार्मिक नगर है। उक्त वाक्य बुधवार 6 मार्च को नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने कलेक्टर कार्यालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित परिचय सत्र में समस्त जिला अधिकारियों  को संबोधित करते हुए कही।

श्रीमती नारोलिया ने कहा है कि जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अमला समन्वय के साथ कार्य करें तो जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक आसानी से पहुंचाया जा सकता है। सरकार सदैव किसान कल्याण, गरीबी उन्मूलन एवं युवा कल्याण सहित  समाज के हर वर्ग एवं हर तबके के लिए कार्य करती है। उक्त बैठक में विकास नारोलिया, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरुकरण सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस.एस  रावत सहित जिले के समस्त जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author