जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों के प्रकरणों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित

नर्मदापुरम जिले में जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों के प्रकरणों के संबंध में सोमवार को कलेक्टर सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरुकरण सिंह की उपस्थिति में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों के प्रकरणों की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर सुश्री मीना द्वारा निर्देशित किया गया है कि ऐसे समस्त प्रकरणों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जिला अभियोजन अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि ऐसे प्रकरणों में रुचि लेकर शीघ्र समंस वारंट जारी करवाएं जाए। बैठक में जिला अभियोजन अधिकारी नर्मदापुरम भी उपस्थित रहे।

About The Author