जनसुनवाई में लोगों की समस्याओं का हुआ निराकरण,  135 आवेदनों पर हुई सुनवाई

नर्मदापुरम। मंगलवार को कलेक्‍टर कार्यालय के जनसुनवाई कक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत ने 135 आवेदनों पर सुनवाई की और लोगों की समस्याओं का निराकरण किया। साथ ही पिछली जनसुनवाई में आए आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी भी ली।

      जनसुनवाई में दूर-दराज से आए लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं। इनमें सड़कें, पानी, बिजली, स्वास्थ्य और अन्य विकास कार्यों से संबंधित समस्याएं शामिल थीं। सीईओ ने सभी आवेदनों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोगों की समस्याओं का समयबद्ध तरीके से निराकरण करें। जनसुनवाई में डिप्‍टी कलेक्‍टर डॉ बबिता राठौर एवं सिटी मजिस्‍ट्रेट ब्रजेन्‍द्र सिंह रावत सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

About The Author