नागद्वारी मेले के पांचवे दिन उमडा़ भक्तों का सैलाब
नर्मदापुरम। नागद्वारी मेले के पांचवें दिन पचमढ़ी स्थित नागद्वारी दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। पांचवें दिन श्रावण महीने का सोमवार होने के कारण नागद्वारी मेले में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। 5 दिन से लगातार हो रही वर्षा भी आज थमी रही जिससे मार्ग में पढ़ने वाले छोटे छोटे झरनों का पानी भी उतर गया। जिसे श्रद्धालुओं को पवित्र गुफा तक पहुंचने में आसानी हुई।
लगातार 5 दिन से हो रही अतिवृष्टि के बाद भी प्रशासन द्वारा संपूर्ण मेला क्षेत्र में साफ सफाई एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी गई है। समय-समय पर क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर एवं आवश्यक दवाइयों का छिड़काव हो रहा है। इसी के साथ आपदा प्रबंधन की भी टीम दिन-रात मेला क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रही है एवं हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है। प्रशासन द्वारा तैनात किए गए पुलिस बल एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी 24 घंटे अलग-अलग शिफ्ट में संपूर्ण मेला छेत्र में उपस्थित है। पचमढ़ी में मेले के प्रथम दिवस से ही स्वास्थ्य विभाग के 20 चिकित्सा अधिकारियों के साथ 30 सहायक चिकित्सक भी विभिन्न स्थलों पर श्रद्धालुओं को निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मेले में वाहनों को परमिट भी जारी किये गये हैं। जिनकी कुल संख्या अनुमानित 400 है। भक्त अपनी यात्रा प्रारंभ् कर इन्ही वाहनों की सहायता से जलगली तक पहुंच रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से मेले में संलग्न अधिकारी द्वारा नियमित रूप से प्रतिदिन ड्यूटी पाइंटों का निरीक्षण किया जा रहा है। मेले की प्रत्येक गतिविधियों को मॉनिटर कर व्यस्थाओं को दुरुसत रखा जा रहा है। समस्त आवश्यक सामग्रीयों की प्रतिपूर्ती भी सुनिश्चित करवाई जा रही है।