निर्दलीय प्रत्याशी भगवती चौरे ने चुनावी रैली के माध्यम से अपने नामांकन को दर्ज किया
नर्मदा पुरम, ३० तारीख को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी भगवती चौरे ने आज सुबह 11 बजे स्थान सेठानी घाट, नर्मदा पुरम से चुनावी रैली का आयोजन किया। इस रैली में वे अपने हज़ारों समर्थकों के साथ उपस्थित थे और यहां वे नर्मदा पुरम के कलेक्टरेट पहुंचे, जहां से उन्होंने अपना नामांकन जमा किया। भगवती चौरे ने बीजेपी को छोड़कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है और वे इस चुनावी मुकाबले में मजबूत प्रतिस्पर्धा के साथ उम्मीदवार हैं।नज़र आ रहें हैं। नामांकन के दौरान उनके समर्थको में गजब का उत्साह देखा गया।
इस चुनाव में उनके प्रतिस्पर्धी बीजेपी के उम्मीदवार सीतासरन शर्मा और कांग्रेस के उम्मीदवार गिरजाशंकर शर्मा हैं, जो इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
इस चुनाव में रोचक मुकाबला होने की संभावना है, और नर्मदा पुरम के निवासियों को यहां के प्रत्याशियों के विचारों और योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने का सुनहरा मौका होगा।
भगवती को मिला बीजेपी नेताओ का साथ
भगवती चौरे के नामांकन जमा करते समय डॉ राजेश शर्मा और दीपक हरिनारायण अग्रवाल भी साथ नज़र आये इन दोनों नेताओं को बीजेपी की स्थानीय राजनीती में कद्दावर नेता माना जाता हैं।