वाहन किराया निर्धारित
नर्मदापुरम। बांद्राभान मेंला 25 से 28 नवम्बर तक माँ नर्मदा एवं तवा संगम स्थल पर लगेगा। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नर्मदापुरम ने बताया है कि मध्यप्रदेश शासन परिवहन विभाग द्वारा नगर वाहनों को छोड़कर सामान्य प्रक्रम वाहनों के लिए प्रथम 5 किलोमीटर के लिए न्यूनतम किराया 7 रूपए एवं उसके पश्चात प्रति यात्री प्रति किलोमीटर या उसके भागांश के लिए 1.25 प्रति यात्री प्रति किलोमीटर निर्धारित किया गया है। इसके अनुसार नर्मदापुरम से बांद्राभान के लिए प्रति यात्री 9.50 रूपए, इटारसी से बांद्राभान 32 रूपए, माखननगर से 38.25 रूपए, सिवनीमालवा से 69.50 रूपए, सोहागपुर से 72 रूपए, पिपरिया से 97 रूपए, बुधनी से 20.75 रूपए एवं भोपाल से बांद्राभान का किराया प्रति यात्री 103.50 रूपए निर्धारित किया गया है।