मतगणना अधिकारियों का प्रशिक्षण 24 एवं 25 नवम्बर को
नर्मदापुरम। विधानसभा निर्वाचन 2023 के परिप्रेक्ष्य में निर्वाचन को स्वतंत्र, पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में ईव्हीएम आधारित प्रथम पाली का प्रशिक्षण 24 नवम्बर को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं द्वितीय पाली का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक तथा डाक मतपत्र आधारित प्रशिक्षण 25 नवम्बर को प्रात: 11 बजे से कलेक्ट्रेट कार्यालय के रेवा सभाकक्ष में आयोजित किये गये हैं। नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम ने उक्त जानकारी देते हुए जिले की चारो विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे प्रशिक्षण में संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उपस्थित कराना सुनिश्चित करें।