संभागायुक्त ने गूगल मीट में कलेक्टर्स को दिए निर्देश
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभाग आयुक्त श्री के जी तिवारी ने कहां की संभाग के जिलों में डेंगू , मलेरिया और मौसमी बीमारियों से बचाव के हर संभव प्रयास किए जाएं। आयुष विभाग दवाइयो का वितरण करें, लार्वा विनिष्टीकरण का कार्य प्राथमिकता से किया जाए। बताया गया कि बैतूल में 45, हरदा में 104 एवं नर्मदापुरम में 43 डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं। संभाग आयुक्त ने सोमवार को गूगल मीट के माध्यम से सभी जिलों के कलेक्टर को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जिले में भू अर्जन के सभी लंबित प्रकरण प्राथमिकता से निराकृत करे। गूगल मीट में बताया गया कि संभाग के तीनों जिलों में लगभग 26 हजार किसानों ने धान का पंजीयन कराया है।
संभागायुक्त ने किसानों को खेत में सिंचाई के लिए मिलने वाली बिजली की स्थिति की समीक्षा की। बताया गया कि बैतूल में 9 घंटे 27 मिनट, हरदा 9 घंटे 55 मिनट एवं नर्मदा पुरम में लगभग 9 घंटे 50 मिनट तक बिजली दी जा रही है। संभाग आयुक्त ने आरसीएमएस पोर्टल में दर्ज राजस्व प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए और कहां की प्रकरणों के निराकरण में राजस्व अधिकारी विशेष ध्यान नहीं दे रहे हैं आवश्यकता है कि सभी राजस्व अधिकारी सभी लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण करें।
संभागायुक्त ने जल गंगा संवर्धन अभियान में पुराने कंप्लीट कार्यों की समीक्षा करने के एवं अगले वर्ष लिए जाने वाले कार्य की कार्य योजना बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने वर्षा काल में सड़क के गडडो को भरने के निर्देश दिए और कहां की सड़क मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से किया जाए। संभाग आयुक्त ने जल जीवन मिशन पर और ज्यादा कार्य करने के निर्देश दिए और कहां की जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइप लाइन बढ़ाने एवं घरों तक नल व पानी पहुंचाने का कार्य सिस्टमैटिक रूप से किया जाए। संभाग आयुक्त ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन में पात्र हितग्राहियों को लाभ मिले कोई भी पात्र हितग्राही ना छूटे। उन्होंने भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल के अंतर्गत पंजीयन, श्रमिक पंजीयन करने के निर्देश दिए एवं कहां की इसमें कोई भी प्रकरण लंबित ना रहे। संभागायुक्त ने सभी कलेक्टर को निर्देश दिए और कहां की परामर्शदात्री समिति की बैठक अनिवार्य रूप से की जाए। संभागायुक्त ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, स्वामित्व योजना , प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिए की प्रधानमंत्री आवास में प्रतीक्षारत हितग्राहियों की सूची डिस्प्ले की जाए। ग्राम पंचायत के पटल पर सूची चस्पा की जाए।
संभाग आयुक्त ने राजस्व पट्टे की समीक्षा की। उन्होंने 18 अक्टूबर को कृषि उत्पादन आयुक्त की बैठक के संबंध में सभी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने निर्देश दिए की स्कूली और यात्री बसों के फिटनेस की जांच प्राथमिकता से की जाए, इसके साथ ही बसों को चलाने वाले ड्राइवर के फिटनेस की जांच भी की जाए, उनके लाइसेंस चेक किया जाए।
गूगल मीट के दौरान संयुक्त आयुक्त विकास जी सी दोहर एवं नर्मदा पुरम कलेक्टर सोनिया मीना, बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी एवं हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह ऑनलाइन उपस्थित रहे।