मेला स्थल पर समतलीकरण, लेआउट, पार्किंग सहित सुरक्षा की सभी तैयारियां शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश
नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर तवा और नर्मदा नदी के संगम पर 25 नवंबर से 28 नवंबर तक प्रसिद्ध बांद्राभान का मेला लगेगा। नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर मेले की तैयारियों का जायजा लिया।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिला खनीज अधिकारी को निर्देशित किया कि मेला स्थल के समतलीकरण और ले आउट डालने का काम शीघ्र पूरा करें। उन्होंने मेला स्थल पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने होमगार्ड के अमले को निर्देशित किया कि नदी क्षेत्र का बारीकी से मुआयना कर श्रद्धालुओं के स्नान योग्य सुरक्षित स्थान पर चैन या रस्सी से मार्किंग की जाए। व्यवस्थित बेरिकेडिंग भी कराएं।पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह ने निर्देश दिए कि मेला स्थल पर वॉच टावर भी लगाया जाए ताकि सुरक्षा के दृष्टि से श्रद्धालुओं की सतत निगरानी की जा सके। श्रद्धालुओं के स्नान योग्य क्षेत्र तक जाने के लिए व्यवस्थित पाथवे भी बनाएं।
इसके बाद कलेक्टर एसपी ने पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण कर यहां समुचित व्यवस्थाएं समयसीमा पर सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस एस रावत, एसडीएम नर्मदापुरम आशीष पांडे, डीएसपी ट्रैफिक संतोष मिश्रा, एसडीओपी पराग सैनी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नर्मदापुरम नवनीत पांडे, जनपद सीईओ हेमंत सूत्रकर, माइनिंग अधिकारी दिवेश मरकाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।