मध्य प्रदेश में गर्मी से लोगों के हाल बेहाल

भोपाल । मध्य प्रदेश में इन दिनों गर्मी लोगों के हाल बेहाल कर रही है। दिन में तेज धूप से पारा चढ़ता जा रहा है, वहीं रात तक गर्म हवाएं लोगों को बेचैन कर रही हैं। गुना में गुरुवार दिन में पारा 46.6 डिग्री पहुंच गया। प्रदेश के सात शहरों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के ऊपर चल रहा है।  

इधर, इंदौर ने आठ साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। यहां दिन का तापमान 44.5 डिग्री पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार, साल 2016 में 19 मई के दिन इतना ही तापमान रिकॉर्ड किया गया था। मालवा-निमाड़ और ग्वालियर-चंबल इस समय भट्टी की तरह तप रहे हैं।

About The Author