शासकीय जिला चिकित्‍सालय नर्मदापुरम में बच्चों की स्वास्थ्य जांच शिविर किया गया आयोजित

नर्मदापुरम।  महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 12 अगस्‍त सोमवार को शासकीय अस्पताल नर्मदापुरम में बच्चों के स्वास्‍थ्‍य जांच के लिए शिविर आयोजित किया गया। जिसमें परियोजना नर्मदापुरम शहरी के सेक्टर क्रमांक 1,  2, 3 से सेम, मेम, अतिकम वजन के बच्चों, बीमार बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉक्टर ऋतुराज पटेल एवं डॉक्टर भास्कर गुप्ता द्वारा किया गया, बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई एवं परामर्श व दवाइयां दी गई। सेम बच्चों को एनआरसी भर्ती हेतु समझाया गया। श्रीमती स्वाति दुबे पोषण प्रशिक्षक द्वारा पोषण के संबंध में माता को समझाईश दी गई। उपस्थित सभी बच्चों की वजन व लंबाई ऊंचाई श्रीमती आरती शर्मा, ANM रजनी चौधरी द्वारा ली गई। आज स्वास्थ्य जांच शिविर में 101 बच्चों की स्वास्‍थ्‍य जांच  की गई, स्वास्‍थ्‍य जांच किए गए बच्चों में से सेक्टर 2 के दो बच्चों को, सेक्टर 1 से 1 बच्चे को एनआरसी में भर्ती कराया गया। शिविर में परियोजना नर्मदापुरम शहरी से पर्यवेक्षक श्रीमती सरोज साध, लता नागराज, चन्द्र किरण डोले उपस्थित रहीं व सेक्टर अधिनस्थ सभी सेम/मेम बच्चों की स्वास्थ्य जांच कराई गई।

About The Author