सतरास्ते पर शहीदों के नाम जलाई अमर ज्योति
नर्मदापुरम। कारगिल विजय की 25 वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला नर्मदापुरम द्वारा गुरुवार को भव्य मशाल यात्रा का आयोजन भाजपा जिला कार्यालय से किया गया। जिला मीडिया प्रभारी अंकित सैनी ने बताया की मशाल यात्रा शहर के रामजी बाबा समाधि के सामने से, हीरो होंडा चौक, जिला अस्पताल के सामने, इंदिरा चौक, हलवाई चौक, श्रीराम चौक से मेन रोड, अमर चौक होते हुए सातरास्ते स्थित विजय स्तम्भ पर समापन हुआ। इस दौरान भारत माता एवं कारगिल विजय के शहीदों के जयकारे लगाए गये। इस दौरान सातरस्ते के विजय स्तम्भ पर अमर ज्योति जलाई गयी। जो की कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई तक जलेगी। इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक महालहा कहा कि कारगिल में पाकिस्तान सेना ने कायराना हरकत करते हुए कारगिल की चोटी पर कब्जा जमा लिया था लेकिन हमारी भारतीय सेना ने मुंह तोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान की सेना को परास्त किया था। इस दौरान इस मशाल यात्रा में भाजपा झुझोप्र प्रदेश संयोजक अखिलेश खंडेलवाल, भाजयुमो प्रभारी लोकेश तिवारी, जिला महामंत्री प्रसन्ना हर्णे, मुकेश मैना, योगेंद्र राजपूत, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वेन्द्र मंडलोई, धर्मेन्द्र राठौड़, नगर मंत्री मनीष परदेशी, महामंत्री निरज तिवारी, गुलाब बैंकर, जिला उपाध्यक्ष रुपेश राजपूत, गौरव नायक, वीरु पटवा, सुंदरम अग्रवाल, पियूष दुबे, पवन काहार, दीपक हेमनानी, अभिनव पालीवाल, नीरज यादव, सहित भाजयुमो जिला एवं मण्डल पदाधिकारिगण उपस्थित रहे।