नर्मदापुरम। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के महत्वपूर्ण कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम के 110वें एपिसोड का प्रसारण रविवार को हुआ। भारतीय जनता पार्टी ने जिले के 1187 बूथों पर इस कार्यक्रम को देखने की व्यवस्था की थी जहां सभी पार्टी के पदाधिकारी जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं ने जिले के प्रत्येक बूथ पर एकत्रित होकर इस कार्यक्रम को सुना।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अमित माहाला एवं मन की बात कार्यक्रम के जिला प्रभारी प्रशांत दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की जाने वाली मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण इस रविवार को भी हुआ। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने इस रविवार के मन की बात कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जिसमें देश की नारी शक्ति पीछे रह गई हो एक और क्षेत्र जिसमें महिलाओं ने अपनी क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया है वह है प्राकृतिक खेती जल संरक्षण और स्वच्छता। उन्होंने कहा कि यहां 110 वां एपिसोड है व ऐसा हो सकता है कि देश में मार्च में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाए पिछले आम चुनाव के समय भी ऐसे ही मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण कुछ महीनो के लिए बंद हो गया था जब हम अगली बार मिलेंगे तो वह 111 एपिसोड होगा और यह एक शुभ नंबर है। अगली बार इस नंबर से शुरू करने से अच्छा और क्या होगा। पीएम मोदी ने कहा कुछ दिन पहले ही चुनाव आयोग ने एक और अभियान की शुरुआत की है मेरा पहला वोट देश के लिए इसके जरिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का निवेदन किया है। भारत को जोश में ऊर्जा से भरी अपनी युवा शक्ति पर गर्व है हमारे युवा साथी चुनावी प्रक्रिया में जितनी अधिक भागीदारी करेंगे इसके नतीजे देश के लिए उतने ही लाभकारी होंगे। इस दौरान नर्मदापुरम जिले के 1187 बूथों पर आयोजित मन बात कार्यक्रम को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी सीमा सिंह, नपा अध्यक्ष नीतू यादव ने बूथ क्रमांक 62 पर, विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने बूथ क्रमांक 217 सहित पार्टी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने अपने बूथों पर जाकर कार्यकर्ताओं व आमजनों के साथ सुना।