रेडीमेंड एवं कपडा  एसोसिएशन का मिलन समारोह में नपा अध्यक्ष पंकज चौरे का किया  सम्मान

 65 दुकानों के मामले का निराकरण कराने की मांग की गई

इटारसी। रेडीमेड एवं कपडा व्यापार एसोसिएशन द्वारा आने वाले वर्ष के उपलक्ष्य में वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन रविवार को सिंधी कालोनी स्थित सिंधु भवन धर्मशाला में किया भवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नपा अध्यक्ष पंकज चौरे का सम्मान करते हुए उन्हें बाजार क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। 

वार्षिक मिलन समारोह में मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष पंकज चौरे, रेडीमेड एवं कपडा व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी, सचिव नरेश गंगलानी प्रमुख रूप मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि सम्मान के साथ किया गया। वहीं अध्यक्ष धर्मदास मिहानी का सम्मान सचिव नरेश गंगलानी द्वारा किया गया। इसके बाद एसोसिएशन के व्यापारियों द्वारा नपा अध्यक्ष के सामने मुख्य समस्याओं को रखा गया। इनमें प्रमुख रूप से सस्ते दर में बाजार से अलग भूखंड उपलब्ध कराने पार्किग की पुख्ता व्यवस्था करना, बाजार क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं के साथ ही कुत्तों की धरपकड करने एवं  बाजार क्षेत्र में फल विक्रेताओं द्वारा दुकानों के सामने लगाए जा रहे ठेले से होने वाली परेशानी से अवगत कराया। इसके अलावा नपा में लंबित 65 दुकानों के मामले का निराकरण कराने की मांग की गई। पार्किग की समस्या को लेकर भी व्यापारियों ने अध्यक्ष के सामने अपनी बात रखी। इसके अलावा अन्य संबंधित समस्याओं के निराकरण कराने की मांग की गई।

व्यापारीयों ने सीसीटीव्ही कैमरे लगवाने की मांग भी रखी जिस पर अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि कई बार विभागीय फाइल को भोपाल भेजा गया, लेकिन अभी तक स्वीक्रति नहीं मिल सकी है। जल्द ही कैमरे लगवाने के लिए प्रदेश के मुख्य मंत्री डाक्टर मोहन यादव से मुलाकात की जाएगी। जिसके बाद जल्द ही शहर में सीसीटीव्ही कैमरे लगने का रास्ता साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही बस स्टैंड परिसर में 4 करोड़ की लागत से पार्किंग व्यवस्था की जायेगी जिसमें शहर के व्यापारीयों आम नागरिक के साथ ही रेलवे स्टेशन पर खड़े होने वाले वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था भी होगी। 

  वार्षिक मिलन समारोह के दौरान टेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष रविराज सोनी, ट्रक आनर एसोशिएसन के अध्यक्ष सुरेन्द्र पाल सिंह भाटिया एवं फुटकर किराना व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण लच्छू गांधी, जूता चप्पल एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन लाल मोरवानी और गोविंद बांगड ने भी नपा अध्यक्ष का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन कैलाश नवलानी द्वारा किया गया, वहीं आभार प्रदर्शन शशांक जैन ने किया।

About The Author