संभागायुक्त ने विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभागायुक्त श्री कृष्ण गोपाल तिवारी ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त जनजाति विकास विभाग को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि हर स्कूल का विद्यार्थी एवं जनजातीय छात्रावास का विद्यार्थी एक पौधा अनिवार्य रूप से स्कूल, छात्रावास परिसर एवं अपने घर पर लगाए। पौधारोपण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए। पौधा लगाने के पश्चात विद्यार्थी पौधों की देखभाल भी करें। विद्यार्थी न केवल स्कूल में अपितु अपने घर में भी पौधे लगा सकेंगे। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि पौधरोपण करने के पश्चात पौधों के साथ ली गई फोटो वायु दूत एप पर अपलोड कर पौधों की देखभाल करने का संकल्प भी लिया जाए। उल्लेखनीय है की संभागायुक्त श्री तिवारी गुरुवार को विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा बैठक ले रहे थे। कलेक्टर सभा कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर सोनिया मीना पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरु करण सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौजान सिंह रावत, उपायुक्त राजस्व गणेश जायसवाल, संयुक्त आयुक्त जीसी दोहर समस्त अनुभाग के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, तहसीलदार एवं विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिले के पुरातत्व एवं ऐतिहासिक स्मारकों का संरक्षण किया जाए
संभागायुक्त ने बैठक में जिले की ऐतिहासिक एवं पुरातत्व धरोहरों स्मारकों, धार्मिक एवं सांस्कृतिक केंद्र के रखरखाव पर विशेष जोर देते हुए निर्देश दिए कि जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इन सभी ऐतिहासिक धार्मिक सांस्कृतिक एवं पुरातत्व स्मारकों एवं धरोहरों को संरक्षण देते हुए उनका रखरखाव किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह आवश्यक है कि नगर पालिका एवं संबंधित विभाग इस पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने बताया कि जिले में खर्रा घाट, हिंगलाज मंदिर, जगदीश मंदिर, सेठानी घाट, चर्च, हर्बल पार्क, 12 ज्योतिर्लिंग, बांद्राभान रामजी बाबा मेला, पचमढ़ी उत्सव, रामपथ गमन आदि के संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि पचमढ़ी भी पर्यटन का प्रमुख केंद्र है। यहां पर पर्यटक एडवेंचर एवं प्राकृतिक सौंदर्य तथा वर्ल्ड लाइफ के लिए आते हैं। अतः हमें पर्यटकों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध करानी होगी। उन्होंने सभी संबंधित नगर पालिका अधिकारियों को ऐसी इमारत एवं ऐसे मार्ग पर साफ सफाई और सुरक्षा के लिए साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।