संकुल प्राचार्य ने किया प्राथमिक माध्यमिक शालाओं का निरीक्षण

शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने के लिए निर्देश

नर्मदापुरम।  लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश भोपाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम के निर्देशानुसार राकेश साहू संकुल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिरनखेड़ा द्वारा संकुल की अधीनस्थ प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम माध्यमिक शाला तिलीआवली का निरीक्षण किया गया। प्रधान पाठक रेवाराम कासदे तीन दिवस के आकस्मिक अवकाश पर पाए गए, संकुल प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक स्तर भी जाना जिसमें कुछ छात्र-छात्राएं हिंदी का पाठ भी नहीं पढ़ सके।

      शैक्षणिक निम्न स्तर का पाया गया सभी प्रधान पाठकों को शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने के निर्देश भी दिए गए उसके पश्चात संकुल की दूरस्थ प्राथमिक शाला चदाखड, एकीकृत माध्यमिक शाला सालई का भी निरीक्षण किया गया। सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम पाई गई, जिसमें निर्देशित किया गया कि उपस्थिति बढ़ाने के लिए पालको से सतत संपर्क किया जाए। संकुल प्राचार्य द्वारा निर्देशित किया गया कि कक्षा पहली में नामांकन शून्य है। इसके लिए स्थानीय स्तर पर प्रयास किए जाएं। माध्यमिक शाला  तिलीआवली में एक भवन क्षतिग्रस्त है उस भवन में कार्यालय नहीं लगाया जाए तथा शैक्षणिक गतिविधियां भी संचालित ना की जाए। प्रधान पाठक द्वारा बताया गया कि क्षतिग्रस्त भवन की जानकारी वरिष्ठ कार्यालय को दी जा चुकी है। प्राथमिक शाला चदाखड में शिक्षक सुखराम मेहरा विधिवत अवकाश पर पाए गए।

About The Author