इन्दौर । नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने लालबाग में आयोजित मालवा उत्सव में नन्हीं ओडिसी नृत्यांगना तारा प्रताप गर्वा की प्रस्तुति की प्रशंसा की। उन्होंने प्रस्तुति उपरांत तारा को बुलाकर शाबाशी दी और हौसला बढ़ाया।
उल्लेखनीय है कि ओडिसी नृत्यांगना तारा प्रताप गर्वा को इसी वर्ष नागपुर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय “भारत नटराज” प्रतियोगिता में चेयरमैन अवॉर्ड से भी नवाजा था। नन्हीं ओडिसी नृत्यांगना तारा प्रताप गर्वा छंदक कला अकादमी इंदौर की छात्रा है। इस अकादमी को पिछले दिनों उज्जैन के “कालिदास” सभागृह में आयोजित किंकीणी कीर्तन राष्ट्रीय नृत्योत्सव 2025 में प्रथम स्थान से पुरस्कृत किया गया था।

