एक पेड मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण
नर्मदापुरम। पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने हेतु सभी व्यक्तियों को एक पेड अवश्य लगाना चाहिए। एक पेड मां के नाम अभियान के तहत जगह-जगह अपार उत्साह से पौधरोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं आम जनता आगे आकर पौधरोपण कर रही है और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रही है।
सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने शुक्रवार को नगरपालिका परिषद पिपरिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पौधरोपण किया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं समस्त पार्षदगण तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने पौधरोपण किया। राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने गुरू गोविंद सिंह पार्क न्यास कॉलोनी नर्मदापुरम में पौधरोपण किया। इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने पौधरोपण किया। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर वीआईसीएस श्री शिवम मिश्रा एवं सहकारिता के अधिकारियों ने अपने कार्यालय के परिसर में पौधरोपण किया।
गजनई नर्मदा तट क्षेत्र में विकासखण्ड समन्वयक किशोर कडोले एवं नवांकुर संस्था निर्मल विकास सेवा समिति के मुख्य राजेन्द्र ठाकुर ने ग्रामीणों एवं छात्रों से सहयोग से 500 पौधों का रोपण किया और पौधरोपण कर वायुदूत एप पर अपलोड किया। शांति धाम घाट पर भी 50 पौधो का रोपण किया गया। जन अभियान परिषद द्वारा केसला में सागौन, मुनगा एवं साज के 100 पौधे रोपित किए। जनपद पंचायत नर्मदापुरम के अंतर्गत ग्राम बीसारोडा, साकेत, नानपा, तालनगरी, रंढाल, पांजराकलां में पौधरोपण किया गया। जनपद पंचायत सीईओ हेमंत सूत्रकार ने बताया कि सभी ग्राम पंचायत में कम से कम 60 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।