बैतूल। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक सुनवाई कर उनका त्वरित निराकरण किया। जनसुनवाई में बैतूल तहसील के ग्राम चिखलार के ग्रामीणों ने शासन की योजना के अंतर्गत सीसी रोड निर्माण किए जाने की मांग की। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैतूल तहसीलदार को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी प्रकार चिखलार के ग्रामीणों ने फसलों को वन्य जंगली प्राणियों से बचाने के लिए खेतों में जाली, तार फेंसिंग लगाए जाने की मांग की। जिस पर कलेक्टर ने डीएफओ वन विभाग को प्रकरण का निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में प्रभातपट्टन जनपद पंचायत के ग्राम तीवरखेड निवासी कृषक उमाकांत पालिवाल ने सोयाबीन केन्द्र बिरूल बाजार में सोयाबीन बेचने में आ रही परेशानियों से अवगत कराया, जिस पर कलेक्टर संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। मुतलाई तहसील के ग्राम डहुआ निवासी प्रहलाद ने मकान में ऑनलाइन नाम जुडवाए जाने संबंधी आवेदन दिया। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जनपद पंचायत सीईओ को प्रकरण का जांच कर निराकरण कराए जाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में आठनेर निवासी अमूल कुमार ने आवेदन के माध्यम से बताया कि उनकी कृषि भूमि पर पांवर कनेक्शन का स्टार्टर एवं केबल विद्युत निगम वाले ले गए है। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर ने एमपीईबी के संबंधित अधिकारियों को प्रकरण का निराकरण के जाने के निर्देश दिए है। जनसुनवाई में कुल 111 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें।
Related Posts
जिला पंचायत में स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत हुई बैठक
नर्मदापुरम। जिला पंचायत नर्मदापुरम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता…
वरिष्ठ पत्रकार शिव भारद्वाज का हुआ सम्मान
मीसा बंदियों का भी हुआ सम्मान इटारसी । नगर पालिका द्वारा गांधी स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूलों…
मानक मापदंडों के अनुरूप धान खरीदी की जाए : कलेक्टर श्री सिंह
जिले में 58 केंद्रो पर 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक होगी धान खरीदी कलेक्टर श्री सिंह ने केंद्रो पर…