जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का अधिकारी प्राथमिकता से करें निराकरण
नर्मदापुरम। शासन के निर्देश पर आम जनों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए मंगलवार 23 जुलाई को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित की गई। अपर कलेक्टर देवेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई जनसुनवाई में कुल 85 आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभागो के अधिकारियों को दिए। इसके साथ नर्मदापुरम जिले की विभिन्न तहसीलों में भी तहसील स्तरीय जनसुनवाई भी आयोजित की गई। तहसील स्तरीय जनसुनवाई में सिवनीमालवा में 26, डोलरिया में 03, माखन नगर में 02 और बनखेडी में 05 आवेदन प्राप्त हुए और प्राप्त आवदेनों का निराकरण किया गया।
कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में तहसील इटारसी के ग्राम लोहारियाकलॉ की पार्वती बाई ने कच्चे मकान में पानी घूसने से रहने की व्यवस्था व सहायता हेतु आवेदन लेकर जनसुनवाई में पहुंची। इसी तरह से तहसील इटारसी के ग्राम सोनासांवरी निवासी हरिशंकर ने अवैध कब्जा एवं गलत सीमांकन करने के संबंध में आवेदन दिया। नर्मदापुरम के पटवारी कॉलोनी वार्ड नं. 12 के रहवासियों ने पटवारी कॉलोनी पहली लाईन में बिजली के खंबे ना होने से आ रही गंभीर समस्या को लेकर, बिजली के खंबे लगवाने के लिए जनसुनवाई में आवदेन दिया। इसी तरह से नर्मदापुरम के वार्ड नं. 33 की रहने वाली श्रीमती तुलसाबाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण के लिए आर्थिक सहायता राशि दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिया। नर्मदापुरम के रसूलिया निवासी सविता विश्वकर्मा ने आधार कार्ड में जन्म तिथि सुधरवाने के लिए जनसुनवाई में आवेदन दिया। इसी तरह से नर्मदापुरम की राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत अफरीन और केसर ने अपने गीता समूह को मध्यान्ह भोजन कार्य करने की अनुमति देने के संबंध में आवेदन दिया। जनसुनवाई में नर्मदापुरम के व्यापारी संघ ने भारी बारिश के कारण बाजार क्षेत्र के प्रतिष्ठानों एवं रामलीला मैदान के निर्माणाधीन स्टेडियम के कारण बाजार में सडक से 3 फीट ऊंची दुकानों में प्रथम बार पानी भर जाने से व्यापारियों को आर्थिक नुकसान हुआ, जिसका सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिए जाने के संबंध में जनसुनवाई में आवेदन दिया। इसी तरह से अनेक लोगो ने जनसुनवाई में अपने आवेदन देकर समस्या का निराकरण करने का अनुरोध किया। अपर कलेक्टर देवेन्द्र कुमार सिंह ने जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतो का अद्यतन अवलोकन कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राप्त समस्याओं का समय सीमा के अंदर निराकरण करने के निर्देश दिए।