संभागायुक्त ने समय सीमा की बैठक ली
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभागायुक्त कृष्ण गोपाल तिवारी ने संभागीय समय सीमा की बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने कार्यालय आने वाले हितग्राहियों एवं आम जनता के साथ सद व्यवहार करें। आम जनता के साथ मधुर व्यवहार रखें। समय पर कार्यालय आए और आम जनता के कार्य पूरी निष्ठा एवं तत्परता से करें। संभागायुक्त श्री तिवारी ने राजस्व महाअभियान 2,0 की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की सभी अधिकारी राजस्व महा अभियान के कार्य में कलेक्टर का आवश्यक सहयोग करें और अपने अधीनस्थ अमले को भी सहयोग करने के निर्देश जारी करें। उन्होंने बताया कि राजस्व महा अभियान के तहत खसरे में आधार एवं समग्र आईडी की एंट्री भी की जाएगी।
संभागायुक्त ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत नर्मदा पुरम संभाग के बैतूल, हरदा एवं नर्मदापुरम जिले में किये जा रहे वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की सभी व्यक्ति एक पौधा लगाकर उसकी फोटो वायु दूत ऐप में अनिवार्य रूप से अपलोड करें। उन्होंने कहा कि मात्र पौधे लगाकर ही उसे खाली न छोड़ दिया जाए अपितु पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी भी व्यक्ति स्वयं ले।
संभागायुक्त श्री तिवारी ने संभागीय समय सीमा की बैठक में बिना कारण बताएं बैठक से अनुपस्थित रहने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश देहलवार को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त श्री तिवारी ने बताया कि उद्योगों के विस्तार के लिए लैंड बैंक की स्थापना की गई है । लैंड बैंक में हर जिले में उद्योगों की स्थापना के लिए जमीन चिन्हित करके रखा गया है ताकि कभी भी यदि किसी उद्योग एवं इंडस्ट्री को जमीन की आवश्यकता पड़े तो तत्काल जमीन उपलब्ध कराई जा सके।
उन्होंने बताया कि आरबीसी 6-4 में राहत राशि देने का प्रावधान है। यदि किसी का घर गिर गया है या व्यक्ति बाढ़ से प्रभावित है या उसकी फसल को क्षति हुई है, पशुधन हानि हुई है, जनहानि हुई है तो आरबीसी 6–4 में राहत राशि देने का प्रावधान है ।
संभागायुक्त श्री तिवारी ने जिले में वर्षा की स्थिति का आकलन करते हुए संभागीय होमगार्ड को निर्देश दिए कि वह जल भराव वाले क्षेत्र में पानी की निकासी की व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रखें। बताया गया कि नारायण नगर और सेमेटेरिन्स स्कूल के पास के नाले में अतिवृष्टि से जल भराव हो गया था, जिससे बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। संभागायुक्त ने निर्देश दिए की वर्षा काल में भी आम जनता को शुद्ध पेयजल प्राथमिकता से उपलब्ध हो, उन्होंने खाद एवं बीज की पर्याप्त उपलब्धता एवं स्टाक रखने के निर्देश दिए । साथ ही वर्षा काल में पशुओं में होने वाले रोगों से बचाव के लिए उनका टीकाकरण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए । संभागायुक्त श्री तिवारी ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि वह स्कूल बसों की लगातार चेकिंग करें और कंडम एवं खराब बसो के फिटनेस लाइसेंस निरस्त कर चालानी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने अब तक स्कूली बसों की चेकिंग की धीमी रफ्तार पर सख्त नाराज व्यक्त की और स्कूल बसों की चेकिंग में गति लाने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त श्री तिवारी ने कहा कि हर बार समय सीमा की बैठक में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण रखे जाएंगे और उनका प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा। उन्होंने जिले में सक्रिय सुदखोरो पर प्रभावी नियंत्रण करने के निर्देश दिए।
संभागीय समय सीमा की बैठक में अपर आयुक्त आर पी सिंह उपायुक्त राजस्व गणेश जायसवाल, संयुक्त आयुक्त विकास जी सी दोहर सहित संबंधित अधिकारी गण उपस्थित थे।