कलेक्‍टर सोनिया मीना के मार्गदर्शन में जीपीएस कंट्रोल रूम में जारी है निर्वाचन में संलग्‍न वाहनों की निगरानी

नर्मदापुरम । लोकसभा निर्वाचन को सुचारू एवं सुव्‍यवस्थित रूप से संपन्‍न्‍ करने हेतु विभिन्‍न आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया गया है इसी के तहत कलेक्‍टर सोनिया मीना के मार्गदर्शन में जिले में जीपीएस कंट्रोल रूम बनाया गया है । कंट्रोल रूम में निवार्चन कार्य में संलग्‍न वाहनों की निरंतर निगरानी की गई थी। आनंद झैरवार जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन नर्मदापुरम ने बताया कि निर्वाचन कार्य में जो वाहन संलग्‍न किये गये थे उनमें मतदान दल के सांथ संलग्‍न वाहनों से सामग्री जमा होने के पश्‍चात जीपीएस निकाल लिये हैं। शेष रिजर्व वाहनों के जीपीएस निकालने का कार्य किया जा रहा है। श्री झैरवार ने बताया कि कंट्रोल रूम से देखकर जीपीएस निकालने का कार्य सिवनी मालवा, सोहागपुर, पिपरिया एवं जिला मुख्‍यालय नर्मदापुरम में किया जा रहे हैं ।

About The Author