जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्य 31 जुलाई तक पूर्ण करें –संभागायुक्त

संभागायुक्त  ने गूगल मीट में कलेक्टर्स को दिए निर्देश

नर्मदापुरम ।  नर्मदापुरम संभागायुक्त कृष्ण गोपाल तिवारी ने नर्मदापुरम संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स को गूगल मीट के माध्यम से निर्देश दिए कि वह जल गंगा संवर्धन अभियान में लिए गए सभी कार्य 31 जुलाई तक पूर्ण कर लें। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत लिए गए कार्य  कुए बावड़ी, नदी, नालों, की साफ सफाई का कार्य जल्द से जल्द पूरा कर कार्य समाप्‍त करें। उन्होंने कहा कि पुराने कार्य खत्म करके ही नए कार्य हाथ में लिए जाए। उन्होंने समस्त कलेक्टर को निर्देश दिए कि वह उद्योगों के लिए लैंड बैंक में उद्योगों की स्थापना के लिए जमीन चिन्हित करके रखें। बताया गया कि हरदा में 55 भूखंड बैतूल में 180 हेक्टेयर जमीन एवं नर्मदा पुरम में 7648 भूखंड चिन्हित किए गए हैं। जिनका सत्यापन होना बाकी है ।

      संभागायुक्त ने निर्देश दिए की जिन विभागों के हेल्पलाइन नंबर है, वे सभी विभाग जन सामान्य को अपने हेल्पलाइन नंबर एवं मदद की जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर कलेक्‍ट्रेट एवं सार्वजनिक दीवारों पर, पंचायत के पटल पर एवं सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शित करें। संभागायुक्त ने कहा कि पशुओं के ट्रीटमेंट के लिए हेल्पलाइन नंबर 1962 है इस  नंबर को डायल करने से बीमार पशुओं के ट्रीटमेंट के लिए एंबुलेंस घर तक आती है। संभागायुक्त ने कहा कि वॉल पेंटिंग के माध्यम से हेल्पलाइन नंबर प्रदर्शित किए जाएं।

       श्री तिवारी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान की समीक्षा की,  बताया गया कि तीनों जिलों में इस अभियान के तहत वृहद स्तर पर पौधारोपण कर वायु दुत ऐप पर फोटो अपलोड की जा रही है।  नर्मदा पुरम कलेक्टर सोनिया मीना ने बताया कि रेशम एवं वन विभाग द्वारा बड़ा लक्ष्य लेकर कार्य किया जा रहा है ।

       संभागायुक्त ने तीनों जिलों के कलेक्टर को निर्देश दिए कि वह एयर एम्बुलेंस के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए अपने यहां गंभीर मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए एयर एंबुलेंस का उपयोग करें। एयर एंबुलेंस का व्यापक प्रचार प्रसार कर इसकी जानकारी आम जनों तक पहुंचाएं। उन्होंने अभी तक एयर एंबुलेंस के उपयोग न करने पर नाराजगी भी जताई। राजस्व महा अभियान 2,0 की समीक्षा करते हुए संभाग आयुक्त ने सभी कलेक्टर्स का निर्देश दिए कि वह राजस्व महा अभियान में प्राप्त प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें। आरसीएमएस पोर्टल से प्राप्त प्रकरणों का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि जो भी प्रकरण निराकृत हुए हैं उसकी जानकारी गूगल शीट में अनिवार्य रूप से भेजी जाए।

      संभागायुक्त  श्री तिवारी ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वह अपने अधीनस्थ तहसील कार्यालय एवं तहसील न्यायालय  का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वह स्वयं तहसील कार्यालय एवं न्यायालय का निरीक्षण करेंगे संभागायुक्त ने कहां की अधिकारी एवं कर्मचारी समय पर कार्यालय आए। इसके लिए उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का व्यापक असर हुआ है और अब अधिकारी एवं कर्मचारी समय पर कार्यालय आ रहे हैं।

      वर्षा काल में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि सभी कलेक्टर बाढ़ का लॉन्ग टर्म प्लान तैयार रखें , डेम में जब पानी भरेगा और डेम से पानी जब छोड़ जाएगा तब विकट समस्या उत्पन्न होगी, इसके लिए प्रशासन का अमला अलर्ट रहे। उन्होंने कहा कि वर्षा काल में सड़कों पर मवेशी बैठे रहते जिससे सड़क दुर्घटना की संभावना बनती है। सभी कलेक्टर्स यह सुनिश्चित करें कि सड़कों पर मवेशियों की आवाजाही न हो। उन्होंने कहा कि बैतूल ने इस दिशा में बेहतर कार्य करके दिखाया है, वहां सड़कों पर बैठने वाली मवेशियों पर प्रभावी नियंत्रण किया गया है। उन्होंने हरदा एवं नर्मदापुरम कलेक्टर से कहा कि वह po डुडा बैतूल से संपर्क करके प्लान बनाएं।

      संभागायुक्त ने खाद बीज की उपलब्धता की समीक्षा की और कहां की बोअनी के बाद खाद एवं बीज की किसानों को कोई कमी ना हो।

      संभागायुक्त ने गत दिवस स्कूली बसों की चेकिंग करने के लिए दिए गए निर्देशों का प्रभावी रूप से पालन न होने पर सख्त नाराजगी जताई और कहां की सभी जिला परिवहन अधिकारी स्कूली बसों की अनिवार्य रूप से चेकिंग करें और महाविद्यालय में शिविर लगाकर महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के ड्राइविंग लाइसेंस बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सूदखोरों पर भी प्रभावी नियंत्रण करने के लिए निर्देश जारी किए और कहां की कुछ जगहों पर शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया जाए और आम जनों को बताया जाए की शासन द्वारा भी अनेक योजनाएं संचालित की जाती है जिसमें व्यवसाय करने एवं अन्य कार्य के लिए आसानी से ऋण उपलब्ध है। उन्होंने कृषि अधो संरचना  फंड के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। संभागायुक्त ने समग्र पेंशन जिसमे 6 प्रकार की पेंशन शामिल है, ऐसे पेंशन हितग्राहियों का डाटा समग्र पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। और कहां की डाटा अपलोड करने से पारदर्शिता रहेगी। उन्होंने जिला परिसीमन के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए और कहां की जिन जिलों की सीमा दूसरे जिले की सीमा से मिलती है वह अपने परिसीमन के प्रकरण प्राथमिकता से हल कर लें। 

      श्री तिवारी ने सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम हेतु  हरदा एवं बैतूल जिले द्वारा किए जा रहे हैं कार्य की सराहना की और नर्मदा पुरम कलेक्टर को निर्देश दिए कि वह 9 से 14 वर्ष तक की बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए कैंसर रोधी टीका लगाना सुनिश्चित करें।  संभागायुक्त ने कहा कि इस उम्र में टीकाकरण करने से बालिकाओं को  6 माह के अंतराल पर मात्र दो डोज ही लगाने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जो अभिभावक टीका का खर्च वहन नहीं कर सकते हैं। उन्हें रोगी कल्याण समिति,  रेड क्रॉस या अन्य मद से कलेक्टर्स मदद राशि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। संभागायुक्त  ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहां की स्वतंत्रता दिवस परंपरागत रूप से उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा। इस वर्ष पुलिस बैंड दल भी अपना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने तीन नए कानून की जानकारी अधिकारियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए और कहां की इसके लिए कार्यशाला आयोजित कर अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाए। संभागायुक्त ने नागदारी मेला की तैयारी भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गूगल मीट के दौरान  नर्मदा पुरम कलेक्टर सोनिया मीना, बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह ऑनलाइन एवं संयुक्त आयुक्त विकास जीसी दोहर उपस्थित थे।

About The Author