जिले के 4 स्वास्थ्य केंद्र एनकास सर्टिफाईड

आदिवासी ब्लॉक से पांडुखेड़ी का चयन

नर्मदापुरम ।  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में हितग्राहियों को गुणवत्ता पूर्ण एवम बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से नेशनल क्वालिटी एस्योरेंस योजना के तहत भारत सरकार की 2 सदस्यीय राष्ट्र स्तरीय एसेसर द्वारा नेशनल क्वालिटी एसोरेंस मानक का मुल्यांकन किया गया। सदस्यीय टीम द्वारा गत सप्ताह में जिले के चयनित उप स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया गया था। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमति बबीता राठौर के मार्गदिर्शन एवं सहयोग से   केसला ब्लॉक से उप स्वास्थ्य केन्द्र पांडूखेड़ी , डोलरिया ब्लॉक से पांजराकला, सिवनिमालवा ब्लॉक से चौतलाय, सोहागपुर से ग्राम  नयाखेड़ा नेशनल क्वालिटी एसोरेंस मानको में सर्टिफाइड हुई।

      सीएमएचओ  डॉ. दिनेश देहलवार ने बताया गया कि उप स्वा. केन्द्र पांडूखेड़ी को 7 अनिवार्य सेवाओ के अंतर्गत 95.02 , नयाखेड़ा को 95.33 प्रतिशत अंक एवम पांजराकला 93.39 तथा चौतलाय 86.79 अंक प्राप्त कर एनकोस का सर्टिफिकेशन प्राप्त किया हैं। सीबीएमओ डॉ आर एस.मीना, डॉ. आलिया रूखशार, एवं अन्य कर्मचारी के अथक प्रयासो के बाद उप स्वा. केन्द्र पांडुखेड़ी 95 प्रतिशत के साथ पास हुआ।

About The Author