नर्मदापुरम। भाजपा नर्मदापुर मंडल की बैठक गुरुवार को जिला भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में जिला महामंत्री प्रसन्ना हर्णे एवं मंडल प्रभारी राजेश तिवारी ने आगामी कार्यक्रमों को लेकर मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंडल अध्यक्ष रोहित गौर ने बताया कि योग दिवस पर मंडल कामगार कल्याण केन्द्र एवं सिंधी कालोनी में योग शिविर आयोजित करेगा। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष श्री माधवदास अग्रवाल के दिशा निर्देश में मंडल कार्यक्रम करेगा। जिसके मंडल प्रभारी नियुक्त किये जा रहे है जो कार्यक्रम का सफल संचालन करेंगे। 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस प्रभारी खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आलोक राजपूत, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री दुर्गेश मिश्रा 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस प्रभारी जिला मीडिया प्रभारी अमित माहाला, 25 जून को आपातकाल का काला दिवस प्रभारी किसान मोर्चा जिला कार्यालय मंत्री नंदकिशोर यादव को बनाया गया है। बैठक में चंदन साहा, अजय रतनानी, नरेन्द्र पटेल, सिमरन रैकवार, संतोष मीना, अनिल मिश्रा, महेश सेन, सुंदरम अग्रवाल, दुर्गेश मिश्रा, राजकुमार पाल, सत्या चौहान, प्रवेश सोनी सहित मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
Related Posts
भारतीय लोकतंत्र के काले दिवस के रूप में मनाया 25 जून
आपातकाल दिवस पर किया संगोष्ठी का आयोजन एवं मीसाबंदियो का सम्मान नर्मदापुरम। 25 जून 1975 को कांग्रेस शासन द्वारा लगाई…
राष्ट्रीय राजमार्ग से गौशालाओं एवं अन्य स्थानों पर स्थानांतरित किए जा रहे निराश्रित गौवंश
नर्मदापुरम। राष्ट्रीय राजमार्ग 46 पर इटारसी और बुदनी के मध्य 43 किलोमीटर लंबे राज्यमार्ग में निराश्रित गौवंश को समीपस्थ गौशाला…
जनसमस्याओं का कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने किया निराकरण
नर्मदापुरम। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करें। जनसुनवाई के आवेदन लंबित न रहें यह सुनिश्चित किया जाए। यह निर्देश…